संदेश

मार्च, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

कांडी दर्रे की हाईक

चित्र
  कांडी दर्रे की एक छोटी सी शाम की हाईक (2230m) अगर आप 2019 के बाद कभी चंडीगढ़ से मनाली की ओर गए हैं तो आप ने मण्डी से बजौरा वाली रोड निश्चित ली होगी, चूंकि नेशनल हाईवे पर टनल और four laning construction का काम चल रहा है। इस detour रास्ते पे सबसे ऊंचा point hai कांडी पास, अथवा कांडी दर्रा। दर्रे पर बसा है कांडी गाँव। यह गांव जितना ऊंचा है उतना ही सुंदर भी है। एक ओर बुरांश के लाल फूलों से लदे पेड़ तो दूसरी ओर कुल्लू घाटी को surround करते बर्फीले पर्वत। कांडी दर्रा मंडी और कुल्लू घाटियों को अलग करता है। यहीं आज शाम की हाईक के लिए गए। क़ैसर और मैं आईआईटी मंडी के दक्षिण कैंपस, जो कमांद गांव के निकट स्थित है, से दोपहर सवा तीन बजे अपनी प्रिय मारुति जिप्सी में निकले। मैं कई दिनों से इसमें लगे Yokohama के नए टायर की टेस्टिंग करना चाहता था। आज वो भी हो जायेगी, ये सोच कर आगे बढ़ चलें। कुछ 45 मिनट लगे कांडी तक पहुँचने में। पहले 14km तो मक्खन जैसी रोड थी, और अंत के 6km बस काम चलाऊ रोड ही थी । गाड़ी दर्रे पर park करी, हैंड ब्रेक और गियर दोनों डाल दियें और टायर के सामने पत्थर भी रख दिये ताकि...